प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। प्रदेश में अगले एक-दो दिनों तक नमी बने रहने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ से गुजर रही द्रोणिका के असर से प्रदेश में बारिश के हालात बने हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान दंतेवाड़ा के कटेकल्याम में 18.2 मिमी बारिश हुई। दंतेवाड़ा में दस और कुआकोंडा में करीब छह मिमी पानी गिरा। जगदलपुर में भी दस मिमी बारिश हुई।पेंड्रारोड में 9.4 और अंबिकापुर 6.6 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की जानकारी है। कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़े हैं। बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में दिन में हल्के बादल भी रहे।
कुछ जगह तेज हवा की संभावना
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में बुधवार को भी एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है। राजनांदगांव में पारा 37 डिग्री रिकार्ड किया गया