Ram Navami 2023 Wishes : हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को राम नवमी (Ram Navami) का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन नवरात्रि के पर्व का समापन होता है. पूरे देश में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, कहते हैं कि भगवान श्री राम का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को दोपहर के समय कर्क लग्न में हुआ था। राम लला की पूजा से घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है। अगर आप भी इस शुभ मौके पर अपने करीबियों को राम नवमी की बधाई देना चाहते हैं तो इन संदेशों के जरिए दे सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि में आज महा अष्टमी और नवमी पर बन रहे 4 दुर्लभ योग,जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
- राम नवमी के शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार के सभी सदस्यों पर
श्री राम जी की कृपा सदा बनी रहे
उनका आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे
यही हमारी दिल से कामना है.
राम नवमी की शुभकामनाएं - जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी की शुभकामनाएं - राम जी की सवारी, निकली है सज-धज के
राम जी की लीला है बेहद न्यारी-न्यारी
श्री राम का नाम है सदा सुखदायी और हितकारी
आप सभी को हैप्पी राम नवमी - श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन
हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख कर
कंज, पद कंजारुणम।
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं - गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
Happy Ram Navami 2023 - नवमी तिथि मधुमास पुनिता
शुक्ला पक्ष अभिजीत नव प्रीता
मध्य दिवस अति शीत ना गामा
पवन काल लोक विश्रामा
राम नवमी 2023 की शुभकामनाएं - 7. राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
मिटाएं अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
Happy Ram Navami 2023 - राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है.
आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. - राम तो घर-घर में हैं, राम हर आंगन में हैं.
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं.
राम नवमी की हार्दिक बधाई - क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है.
जो भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण के भ्राता हैं.
जिनके चरणों में हैं हनुमान लला, वो पुरुषोतम राम हैं.
ऐसे मर्यादा पुरुषोतम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है.
राम नवमी की हार्दिक बधाई - गुणवान तुम बलवान तुम, भक्तों को देते हो वरदान तुम.
भगवान तुम हनुमान तुम, मुश्किल को कर देते आसान तुम.
राम नवमी की हार्दिक बधाई - निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी.
राम नवमी की हार्दिक बधाई