Adipurush : देशभर में आज राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में रामायण की कहानी पर बनी ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इस पोस्टर में अभिनेता प्रभास (Prabhas) श्रीराम के अवतार में नज़र आ रहें है. साथ ही उनके धर्म, साहस और बलिदान को दिखाएगी. उनके साथ सीता के रूप में कृति सेनन (kriti sanon), लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह निज्जर और एक्टर देवदत्त नागे, भगवान हनुमान के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।

इन्हें भी पढ़ें : Adipurush release date: दर्शकों का इंतजार खत्म! आदिपुरुष इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज़

Mantron se badhke tera naam
Jai Shri Ramमंत्रों से बढ़के तेरा नाम
जय श्री रामమంత్రం కన్నా గొప్పది నీ నామం
జై శ్రీరామ్#JaiShriRam #RamNavmi pic.twitter.com/CzeS25Fjbn— Kriti Sanon (@kritisanon) March 30, 2023
Adipurush : फिल्म 16 जून को होगी रिलीज

भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Adipurush : इस बिग बजट फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह सहित कई कलाकार नजर आएंगे हैं। ‘आदिपुरुष’ ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित है।
