Indore Incident: रामनवमी पर इंदौर में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए. बावड़ी में गिरे लोगों की राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी.

इन्हें भी पढ़ें : BIG ACCIDENT : बड़ा सड़क हादसा : पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, मची चीख-पुकार

Indore Incident:  हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची. कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया.

इस पूरे हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि नगर निगम की जेसीबी अंदर पहुंची है. एक दीवार को तोड़ा गया है. खबर है कि अब तक 7 लोगो को रेस्क्यू कर लिया गया है. बावड़ी में 13 लोग और सुरक्षित है, जिन्हें निकाला जा रहा है.

हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं -सीएम शिवराज 

हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिहं चौहान ने कहा, ”हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. मैं लगातार संपर्क मे हूं. अभी तक 10 लोग निकाले गए हैं, 10 लोग अभी और अंदर हैं. हमने बेहतर से बेहतर संसाधन लगाए हुए हैं, लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. 19 लोगों की जानकारी मैंने आपको दी है, अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने में कामयाब होंगे. अभी तक कोई दुर्भाग्यपूर्ण खबर नहीं है.”