नारायणपुर से लगभग 35 किलोमीटर दूर वन परीक्षेत्र बेनूर अंतर्गत ग्राम नेतानार पानीगांव में वन विभाग द्वारा 2021-22 में वृक्षारोपण का कार्य स्वीकृत किया गया था जिसे 2022-23 में 14 हेक्टेयर भूमि में लगभग 15400 नग पौधे लगाकर कार्य पुर्ण किया गया।
वहीं वन विभाग वृक्षारोपण कर रखरखाव करना भूल गया,जिसके चलते कई पौधे सूखकर मरने लगे हैं,ग्रामीणों के लगातार शिकायत मिलने पर वृक्षारोपण स्थल पर जाकर देखा गया तो पानी एवं रखरखाव के अभाव के चलते पौधे धीरे धीरे सुख कर मरने लगें हैं, देखरेख करने वाला युवक जैनु राम कोर्राम ने बताया पौधे में दीमक लग रहा है, पानी डालने के लिए पर्याप्त पाइप व अन्य जरूरत के सामग्री को लेकर कई दफा रेंजर को अवगत कराया गया,अधिकारी जरूरी सामान जल्द उपलब्ध कराने की बात तो कहते हैं परन्तु अब तक कोई भी आवश्यक सामान मुहैया नही कराया गया जिसके चलते पौधे धीरे धीरे सूखने लगे हैं।
वन विभाग के लापरवाही व निष्क्रियता के चलते शासन का लाखों खर्च कर वृक्षारोपण कार्य व्यर्थ
वहीं पूरे मामले पर वन परीक्षेत्र अधिकारी बेनूर ने “कार्य मेरे कार्यकाल का नहीं है मैं अभी अभी ज्वाइन किया हूं” कहते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए साथ ही कार्य का किसी भी प्रकार की कोई जानकारी न देते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। वहीं वन विभाग के लापरवाही व निष्क्रियता के चलते शासन का लाखों खर्च कर वृक्षारोपण कार्य व्यर्थ होता जा रहा है।