चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार रामनवमी 30 मार्च 2023 गुरूवार को मनाई जाएगी। प्रत्येक देवी और देवताओं का भोग और प्रसाद अलग अलग होता है। आओ जानते हैं श्री राम( shree ram) को कौनसा भोग प्रिय है।
इन पारंपरिक पकवानों से लगाएं भोग( bhog)
• रामनवमी के अवसर पर भगवान राम को चावल की बनी खीर का भोग लगाया जाता है, इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है
• रामनवमी के अवसर पर कई जगहों पर हलुआ पूरी का भी भोग लगाया है.
• रामनवमी के अवसर पर पंच वस्तुओं से बनें पंचामृत का भोग लगाया जाता है.
रामनवमी के अवसर पर कुछ जगहों पर पंचामत के साथ साथ पीसे हुए धनिया में गुड़ और शक्कर मिलाकर पंजीरी का भी प्रसाद बांटते हैं हैं.
रामनवमी के अवसर पर खोए और अन्न से बने अलगअलग मिष्ठान का भोग लगाया जाता है।
(RAM NAVAMI 2023 DATE AND SHUBH MUHURAT)
चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि प्रारंभ : 29 मार्च को शाम 07 बजकर 37 बजे से
चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि समाप्तः 30 मार्च को रात्रि 10 बजे तक
• राम नवमी 2023 तिथि: 30 मार्च 2023, गुरुवार
शुभ समय
सर्वार्थ सिद्धि योग: पुरे दिन
वियोग: पूरे दिन
• गुरु पुष्य योग: रात्रि 09 बजकर 29 मिनट से 31 मार्च सुबह 06 बजकर 17 मिनट तक
मीठे चावल( sweet rice)
आप भोग के लिए मीठे चावल भी बना सकते हैं. मीठे चावल बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं. इन्हें बनाना बहुत ही आसान होता है. मीठे चावल बनाने के लिए सबसे पहले एक कप बासमती चावल को धोकर भिगो लें. इसे आधे घंटे के लिए भिगोकर रखें. इसके बाद इसका पानी निकाल दें. इसके बाद एक बर्तन में चावल डालें. इसमें 2 कप पानी, 1 कप दूध, 1/2 कप चीनी, केसर के 3 से 4 धागे और इलायची पाउडर डालें. अब इन्हें धीमी आंच पर पकाएं।