सूरजपुर। सूरजपुर में एक बार फिर बाघ की आहट से दहशत में ग्रामीण।ओड़गी वन परिक्षेत्र के बाक असुरा के बीच जंगल मे पिकअप सवार ग्रामीणों ने देखा गया बाघ।दो दिन पूर्व ही एक बाघिन को रेस्क्यू कर वन विभाग ने पकड़ा था।
REad more : CG News : अधिवक्ता अनिमेष तिवारी एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त, आदेश जारी
सूरजपुर जिले के ओड़गी अंतर्गत कालामांजन के जंगल में सोमवार सुबह गए तीन ग्रामीणों पर हमला करने वाले बाघ को वनविभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा था। बाघ के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई थी एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। अपने बचाव में ग्रामीणों ने बाघ पर टांगियों से वार किया था, जिससे बाघ घायल हो गया था। घायल बाघ के रेस्क्यू के लिए सोमवार से ही अभियान चलाया गया था।