नारायणपुर : CG NEWS : जिले में गुरुवार को धूमधाम से रामनवमी मनाया गया. रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें 2 हजार से अधिक लोग शामिल हुए. वहीँ शोभा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते जब शहर के हृदय स्थल जय स्तम्भ चौक पहुची तो मुस्लिम समाज के यूथ कमेटी के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। मुस्लिम समाज के युवकों के द्वारा शोभा यात्रा में स्थित हिन्दू भाइयो से गले लग कर राम नवमी की बधाई दी. वहीँ हिन्दू भाइयो ने भी रमजान महीने की बधाई मुस्लिम भाइयो को दी.इस हिन्दू मुस्लिम भाई चारे की चर्चा पूरे नगर में रही मुस्लिम समाज के द्वारा विगत कुछ वर्षों से राम नवमी के अवसर पर भव्य स्वागत कर हिन्दू मुस्लिम भाई चारे का संदेश दिया जाता है. वही हर वर्ष के भाती इस वर्ष शहर में शांति पूर्वक ढंग से राम नवमी बड़े धूमधाम से मनाया गया.
इन्हें भी पढ़ें : RAIPUR NEWS : गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, फैली सनसनी
इस दौरान रामनवमी समिति के अध्यक्ष मनीष राठौर और अन्य साथियों ने मुस्लिम समाज का तह दिल से धन्यवाद जताया और हमेशा भाई चारा इसी तरह कायम रखने की बात कही ,इस दौरान नारायणपुर मुस्लिम समाज से सदर मोहम्मद फिरोज, एस वली आज़ाद, अख्तर अली, अशफाक अहमद ,मोहम्मद जावेद शेख तौहीद मोहम्मद,मोहम्मद आसिफ ,सय्यद अदनान ,रेहान अली ,अनवर अली ,मोहम्मद फहीम ,सैफ मेमन ,जैद मोहम्मद आबिद ,ताहिर आदिल बड़गुजर ,शुफियान ,इशाक खान मोहम्मद शारिक ,जमील खान मोहम्मद जैस व अन्य मुस्लिम समुदाय से लोग मौजूद रहे ।
ट्रैफिक नियंत्रण करने जवान रहे मुख्य चौराहों में मुस्तैद
नारायणपुर राम नवमी पर्व को शांति पूर्ण ढंग से करने नारायणपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। शांति व्यवस्था कायम करने जवान विभिन्न चौक चौराहों में मुस्तैदी से डटे रहे, कोई अप्रिय घटना ना इस वजह से पुलिस के जवान लोगो अपील करते रहे रमजान महीने को देखते हुए मस्जिद चौक पर जवानो ने बेरिकेडिंग की थी. वहीं नगर एसडीओपी लोकेश बंसल और नगर कोतवाल तोपसिंह नवरंग सहित ट्रैफिक इंचार्ज सोनू वर्मा ने सोभा यात्रा के दौरान मोर्चा संभाला और लगातार शोभायात्रा के साथ शहर में शांति पूर्ण ढंग से आयोजन कराने मुस्तैद रहे. ड्यूटी में शामिल जवानो को भी मुस्लिम समुदाय और रामनवमी आयोजन समिति के द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने धन्यवाद जताया।