Navjot Sidhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कल पटियाला जेल से रिहा हो सकते हैं. इसकी जानकारी सिद्धू के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है. हालांकि पंजाब सरकार ने इसकी विधिवत जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि 1990 के रोड रेज मामले में एक साल की सजा होने के बाद 20 मई 2022 से पटियाला जेल में बंद हैं.

इन्हें भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में करेंगे क्लर्क का काम, जानिए कितनी मिलेगी दिहाड़ी

 

सजा पूरी होने से 48 दिन पहले रिहाई

नवजोत सिंह सिद्धू को 19 मई 2022 को एक साल की सजा सुनाई गई थी. उन्हें 18 मई तक जेल में रहना पड़ता. लेकिन जेल के नियमों के अनुसार, कैदियों को हर महीने 4 दिन की छुट्टी दी जाती है. सजा के दौरान सिद्धू ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली. इस लिहाज से उनकी सजा 48 दिन पहले मार्च के आखिर तक पूरी हो जाएगी.

Navjot Sidhu राजनीति का बड़ा नाम

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की राजनीति का एक ऐसा नाम है जो हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. बीजेपी (BJP) से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले सिद्धू कांग्रेस (Congress) में भी एक दमदार पारी खेल रहे हैं.