रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। यहाँ कालीबाड़ी एससी हॉस्टल में एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। हॉस्टल की छात्राओं ने जब खिड़की से उसका शव फंदे पर लटकते देखा तो तत्काल थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीँ आगे की जांच कर रही है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार करीब 12 बजे की बताई जा रही है।मृतिका छात्रा खरोरा की रहने वाली थी और डिग्री गर्ल कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। पिछला पेपर खराब होने की वजह से वह परेशान चल रही थी। कमरे का दरवाजा सुबह से बंद था, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर बाकी छात्राएं दरवाजा खटखटाने लगी, काफी देर तक नहीं खोलने पर खिड़की से देखा तो उसकी लाश फंदे से लटकती दिखाई दी, जिसके बाद से हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजनों और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा ने आत्महत्या क्यों की इसका पता अभी नही चल पाया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा।
वहीँ छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल अधीक्षिका मनमौजी कार्य करती है, छात्रावास में उनकी 24 घंटे रहने की ड्यूटी है, पर वह अधिकतम समय अनुपस्थित रहती है। उन्हें बच्चियों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है, हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही से ही इतनी बड़ी घटना हुई है।