कोरबा जिले में स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व के आदेश के आधार पर डीईओ ने स्कूल संचालन के संबंध में नया आदेश जारी किया है.
Read more : School Shooting: अमेरिका के टेनेसी स्कूल में फायरिंग, 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर
इसके मुताबिक अब एकल पाली चलने वाले स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होंगे. वहीं, जहां दो पालियों में कक्षाएं लगती हैं, वहां प्राइमरी व मिडिल स्कूल की कक्षाएं सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक और हाई व हायर सेकंडरी की कक्षाएं सुबह 11.30 बजे से 4.30 बजे तक लगेंगी।
देखें आदेश
बता दें कि छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा ने इस संबंध में डीईओ को पत्र लिखा था और स्कूलों के संचालन का समय बदलने की मांग की थी. उन्होंने पूर्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का हवाला देकर स्कूलों के संचालन का समय 7.30 से 11.30 करने की मांग की थी।