रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2023 से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 शुरू गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने राजधानी रायपुर के निवास कार्यालय परिसर से सर्वेक्षण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सर्वेक्षण का कार्य प्रदेशभर में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा।
कवर्धा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण-2023 का कार्य प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिले के सभी 468 ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर दल द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल ने जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत सिलहटी, मानिकपुर, पोड़ी एवं जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत लिमो का दौरा कर सर्वेक्षण दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्या है उद्देश्य ( aim)
सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आंकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और नई योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे और उन्हें पात्रता के अनुसार शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सकेगा।