Former cricketer Salim Durani: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी (Salim Durani) का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आज सुबह आखिरी सांस ली. वो कैंसर से जूझ रहे थे. उनके निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर है.
इन्हें भी पढ़ें: किशोर कुमार के बंगले में विराट कोहली शुरू करेंगे ये काम, डील फाइनल
क्रिकेटर सलीम दुर्रानी इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते थे. वो एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक शानदार ऑफ स्पिनर भी थे. वह पहले ऐसे क्रिकेटर थे जिन्हें अर्जुन पुरस्कार मिला था. उन्हें साल 1960 में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया था. दुर्रानी ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 1202 रन बनाए जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहा, इसके अलावा 75 विकेट लेने में सफल रहे थे.
PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर सलीम दुर्रानी के निधन पर दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि दुर्रानी क्रिकेट लीजेंड थे और अपने आप में एक इंस्टटियूशन थे. वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के विकास में उनका अहम योगदान रहा था. वो मैदान के अंदर और बाहर अपने अलग ही स्टाइल के लिए पहचाने जाते थे.
Salim Durani Ji had a very old and strong association with Gujarat. He played for Saurashtra and Gujarat for a few years. He also made Gujarat his home. I have had the opportunity to interact with him and was deeply impressed by his multifaceted persona. He will surely be missed.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2023
Former cricketer Salim Durani: अफगानिस्तान में हुआ था जन्म
स्पिन ऑलराउंडर सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. इसके बाद उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, तब दुर्रानी का परिवार भारत आ गया था.
दुर्रानी ने क्रिकेट जगत में 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई थी. भारत के क्रिकेट इतिहास में दुर्रानी एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते हैं. उन्होंने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई टेस्ट में डेब्यू किया था. दुर्रानी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे.
फिल्म में भी किया था काम
सलीम दुर्रानी ने 1973 में ही क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था. सलीम ने बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ में काम किया था. इस फिल्म में बेहद खूबसूरत हीरोइन परवीन बॉबी थीं.