रायपुर। RAIPUR NEWS : पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में आज 13 किलोमीटर लम्बाई के सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल, वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सुन्दर नगर गेट और लाखेनगर दुर्गा मंदिर के पास श्रीफल फोड़कर सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति में किया। डामरीकरण किये जाने वाले 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4 करोड़ 18 लाख 56 हजार रुपए की लागत से होगा।
वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे ने बताया कि वार्ड में 63 किलोमीटर अमृत मिशन नई जलवाहिनी बिछाने के कारण बहुत सी सड़के खराब हो गयी थी जिसका प्रस्ताव बना कर क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल के पास भेज कर आग्रह किया गया था कि वार्ड क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण की स्वीकृति दिलवायें। आज लाखेनगर से साईं मन्दिर, त्रिमूर्ति मन्दिर , हनुमान नगर दुर्गा मन्दिर , गगन थवाईत के मकान से लेकर माँ अम्बे मन्दिर चन्द्रशेखर नगर, औलिया मस्जिद से भीमनगर होते हुए मुख्य मार्ग तक अशवनी नगर जगन्नाथ मन्दिर से दीपक किराया भण्डार होते हुए अतुल मिश्रा के निवास तक महाराष्ट्रियन तेली धर्मशाला वाली सड़क ओम सोसायटी , सुन्दर नगर, मैत्री नगर क्षेत्र की कुल 21 सड़को का डामरीकरण होगा । लाखेनगर से सुन्दर नगर आचार्य नरेन्द्र दुबे मुख्य मार्ग डिवाइडर वाले मार्ग का डामरीकरण 1 करोड़ 15 लाख की लागत से होगा।
भूमिपूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सुन्दर नगर वार्ड के नागरिकों को 13 किलोमीटर लम्बे 21 सड़कों के डामरीकरण के विकास कार्यों की नई सौगात के लिए बधाई दी, आगे भी जो विकास की आवश्यकता वाले प्रस्ताव वार्ड पार्षद मृत्युंजय दुबे के द्वारा भेजे जाएंगे उसे भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। पार्षद मृत्युंजय दुबे ने वार्ड की समस्त जनता की ओर से सड़कों के डामरीकरण की राशि स्वीकृत कराने के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल का आभार जताया औऱ कहा कि आने वाले 1 माह में 21 सड़कों का डामरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद एक अच्छी व्यवस्थित सड़क आवागमन के लिए उपलब्ध होगी।