नई दिल्ली। Side Effect Of Condom : कंडोम का इस्तेमाल सेक्स के लिए 99 प्रतिशत सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही से नहीं किया जाए या इसमे लापरवाही बरती जाए, तो कंडोम के नुकसान भी हो सकते है, जिससे आपको कई बीमारियां हो सकती हैं। दरअसल, ज्यादातर कंपनियां कंडोम बनाने के लिए लेटेक्स का यूज करती हैं, जो एक तरल पदार्थ है। यह हमें रबर के पेड़ मिलता है, द अमेरिकन अकेडमी ऑफ एलर्जी अस्थमा एंड म्यूनोलॉजी के एक दावे के मुताबिक, ये लेटेक्स हमारे शरीर के काफी नुकसान दायक है। उनका कहना है कि रबर में काफी ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है, जिससे लोगों में कई तरह की एलर्जी देखी गई हैं, लेटेक्स एलर्जी जैसे नाक बहना, गुप्तांग में खुजली, सूजन, चक्कर, सेक्स करने के बाद लगातार छींक आना आदि।
अनचाही प्रेग्नेंसी, इन्फेक्शन और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज़ से बचने में कंडोम का इस्तेमाल काफी मददगार होता है। यही कारण है कि अब लगभग सभी सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कंडोम से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जिन पर लोग या तो ध्यान नहीं देते या फिर अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिसके चलते अनचाहे गर्भ से लेकर कुछ बीमारियों तक के होने का खतरा बना रहता है। इसलिए कंडोम से जुड़ी कुछ बातों पर आपको बारीकी से ध्यान देना जरूरी होता है। ताकि आप इन परेशानियों से बच सकें और अपने पार्टनर संग अपनी सेक्स लाइफ को अच्छे से इंजॉय कर सकें। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं सेक्स के दौरान कंडोम से जुड़ी कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में, जिन पर आपको ध्यान देना बेहद जरूरी है।
एक्सपायरी डेट
कम ही लोग होते हैं जो कंडोम खरीदते वक्त इसकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान देते हैं। जी हां, कंडोम की भी एक्सपायरी डेट होती है। इसलिए जैसे आप दवाइयां, इंजेक्शन या अन्य चीजें खरीदते वक्त इसकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान देते हैं उसी तरह कंडोम खरीदते वक्त भी सावधानी बरतें और इसकी एक्सपायरी डेट पर जरूर ध्यान दें। यह आपको यौन बीमारियों और अनचाहे गर्भ से सुरक्षित रखता है।
पर्स में ना रखें कंडोम
कई लोग पर्स में कंडोम रखते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए उल्टा पड़ सकता है। दरअसल, जेब में या फिर पर्स में कंडोम को रखे से यह घिसने लगता है और खराब हो जाता है। इसलिए कभी भी पर्स में या जेब में कंडोम ना रखें। बल्कि, ऐसी जगह इसे रखें जहां स्पेस ज्यादा हो और यह सुरक्षित रहे।
सामान्य तापमान में रखें कंडोम
कंडोम को ज्यादा गर्म या ठंडी जगह पर ना रखें। इससे इसकी क्वालिटी प्रभावित होती है और ये जल्दी खराब होने लगते हैं। इसलिए ध्यान रखें ज्यादा ठंडी या गर्म तापमान वाली जगह के स्थान पर हमेशा सामान्य तापमान वाली जगह पर ही कंडोम रखें। यह कंडोम की क्वालिटी को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है।
दांत या कैंची से ना खोलें पैकेट
कई बार लोग जल्दबाजी में कंडोम के पैकेट को दांत, नाखून या फिर कैंची से खोलने की गलती कर बैठते हैं। जिसके चलते कई बार पैकेट खोलने के दौरान कंडोम डैमेज हो जाते हैं, जो आपके लिए समस्या बन सकता है। लोग सामान्य तौर पर कंडोम खोलते ही इसे बिना चेक किए इस्तेमाल में ले लेते हैं और दांत से कंडोम का पैकेट खोलना रिस्की हो सकता है। इसलिए, दांत से कंडोम का पैकेट कभी ना खोलें। इसके पैकेट बेहद आसानी से हाथ से खुल जाते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि हाथ से ही कंडोम का पैकेट खोलें। ताकि, कंडोम डैमेज ना हो।
समय पर कर लें कंडोम का इस्तेमाल
कभी भी कंडोम को खरीदकर इसे लंबे समय तक ना रखें। समय पर और सही तरीके से इसका इस्तेमाल करें। हालांकि, सिंथेटिक मटीरियल से बने कंडोम लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं, लेकिन जो कंडोम नैचुरल मटीरियल के बने होते हैं, वह जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए समय पर इनका इस्तेमाल कर लें।
कंडोम को चेक ना करने की आदत
कई लोग यह सोचते हैं कि कंडोम पैकेट के अंदर है तो इसके डैमेज होने की संभावना नहीं होती। लेकिन, यह जरूरी नहीं है। इसलिए कभी भी बिना चैक किए कंडोम इस्तेमाल ना करें। इसे इस्तेमाल में लेने से पहले एक बार अच्छी तरह से चेक जरूर कर लें। ताकि, अनचाही प्रेग्नेंसी और यौन बीमारियों से आप बच सकें।
एक ही कंडोम का दोबारा इस्तेमाल
कंडोम को कभी भी एक से दूसरी बार इस्तेमाल ना करें। कुछ पुरुष एक ही कंडोम को दोबारा भी इस्तेमाल कर लेते हैं। जो हाइजीन और स्वास्थ्य दोनों ही दृष्टि में खतरनाक हो सकते हैं। आप गलती से भी यह गलती ना करें। अगर एक बार कंडोम का इस्तेमाल कर लिया है तो उसे फेंक दें और दोबारा सेक्स के दौरान दूसरे कंडोम का ही इस्तेमाल करें। यह आपके और आपके पार्टनर के लिए ही बेहद जरूरी है कि आप कंडोम से जुड़ी इन छोटी-छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखें।