रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के एक कैफ में रविवार को ब्लास्ट हो गया। इसमें रूस के मशहूर मिलिट्री ब्लॉगर ब्लादलेन तार्तास्की की मौत हो गई। घटना में 25 लोग घायल हुए हैं।
Read more : CG BREAKING : सड़क हादसे में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक की दर्दनाक मौत
मीडिया के मुताबिक तार्तास्तकी कैफे में इवेंट के लिए आए थे और कुछ लोगों से मुलाकात कर रहे थे। तभी एक महिला खाने का एक बॉक्स लेकर उनके पास पहुंची और धमाका हो गया। जो संस्था ये कार्यक्रम करवा रही थी उसने इस हादसे पर निराशा जताई है।वहीं रूस की इंटीरियर मिनिस्ट्री के सुत्रों के मुताबिक महिला जो बॉक्स लेकर आई थी उसमें खाना नहीं बल्कि स्टैच्यू था, जिसमें बम लगा हुआ था। इस हादसे की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
विस्फोटक के एक साबुन की पट्टी के आकार में रखा गया था
पिछले साल रूसी राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन से कहा था कि, ‘हम हर किसी को हरा देंगे. हम सभी को मार देंगे, हम सभी को लूट लेंगे, जैसा हम चाहते हैं.’ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटक के एक साबुन की पट्टी के आकार में रखा गया था. विस्फोटक से भरकर एक मूर्ति ब्लॉगर को गिफ्ट में दी गई थी उसमें यह विस्फोटक छिपाकर दिया गया था।रूस के गृहमंत्रालय ने कहा है कि जो लोग उस वक्त कैफे में मौजूद थे उन सभी से पूछताछ की जा रही है।जांच की जा रही है कि इनमें से किसी का हाथ तो नहीं था इस विस्फोट में।