रायपुर। ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन के मौके पर सोमवार देर रात से ही बधाई देने वाले को तांता लगा रहा। मंत्री, विधायकों के साथ प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी सरदार होरा को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। वहीँ राजधानी समेत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ्तर में आयोजित जन्मदिन समारोह में महासचिव होरा की जीवनी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, वहीं इस दौरान सरदार गुरुचरण सिंह होरा की माता के हाथो फीता काटकर ग्रैंड न्यूज़ के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
जन्मदिन के अवसर पर पत्नी कुलदीप कौर होरा, बड़े भाई सरदार दिलेर सिंह होरा, बेटे तरणजीत सिंह होरा ( छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ), INH – हरिभूमि प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी, समाजसेवी कुबेर राठी, बिलासपुर ग्रैंड विजन के डायरेक्टर गौरव तिवारी, समाज सेवी विजय अग्रवाल, ग्रैंड विजन व ग्रैंड न्यूज़ के सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में श्री होरा ने केक काटा।
इस मौके पर ग्रैंड विजन दफ्तर में रक्तदान शिविर और निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों का चेयरमैन गुरुचरण होरा के हाथो सम्मान भी किया गया।