रायपुर। सोमवार को ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित सर्व धर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ों की तादात में लोग मौजद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजक कमलेश तिवारी, महेंद्र सिंघानियां, अंकित राठी रहे।
ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन के मौके पर सोमवार देर रात से ही बधाई देने वाले को तांता लगा रहा। वहीँ राजधानी समेत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर रेलवे स्टेशन स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में महासचिव होरा ने हनुमान जी की आरती की और अपने हाथो से प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया। जिसमे सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित हुए और प्रसाद ग्रहण किया।
श्री होरा ने आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वे दो वर्षों से किसी अन्य आयोजन में ना जाकर अपना जन्मदिन यहाँ मनाते है, इसकी वजह है इनकी आत्मीयता और इनसे जो लगाव पुरे साल जो बना रहता है, कुबेर राठी के बारे में बताया कि कुबेर राठी दानवीर व्यक्ति है, उनके पास जो भी आता है कभी खाली हाथ नहीं जाता। वहीं महासचिव होरा ने आगे कहा कि दो दिन बाद हनुमान जी का जन्मोत्सव है, जिसकी मैं राठी परिवार के कुबेर राठी, राजकुमार राठी, अंकित राठी , कमलेश तिवारी और महेंद्र सिंघानियां समेत तमाम शुभचिंतकों को शुभकामनाएं देता हूँ। भगवान हनुमान की कृपा हमेसा बनी रहे।