CBI आजअपनी स्थापना की डायमंड जुबली मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान PM मोदी पोस्टल स्टांप और डायमंड जुबली मार्क( mark) वाले सिक्के का भी विमोचन करेंगे। मोदी इस दौरान CBI के बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स को भी सम्मानित करेंगे।
सीबीआई ने पिछले साल अक्टूबर( october) में इंटरपोल महासभा के दौरान ट्विटर पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी। तब इस घटना के बारे में समाचार प्रसारित करने के लिए प्रतिष्ठित ब्लू टिक वाला एक हैंडल लॉन्च किया गया था।ट्विटर हैंडल शुरू होने से भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में जांच एजेंसी को मदद मिलेगी। आम लोग भी सीधे जांच एजेंसी को अपनी बात आसानी से और घर में या दफ्तर में बैठे-बैठे सोशल मीडिया के मार्फत पहुंचा सकेंगे।
नागपुर में CBI के ब्रांच ऑफिस के नए बिल्डिंग( new building) का उद्धाटन भी करेंगे
कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे होगा। कार्यक्रम में मोदी मेघालय की राजधानी शिलांग, महाराष्ट्र के पुणे और नागपुर में CBI के ब्रांच ऑफिस के नए बिल्डिंग का उद्धाटन भी करेंगे।CBI की स्थापना एक अप्रैल 1963 को हुई थी। CBI पहली बार अब सोशल मीडिया नेटवर्क ट्विटर पर इंट्री करने जा रही है। PM मोदी के ट्विटर हैंडल शुरू करेंगे। इससे सोशल मीडिया से भी जांच एजेंसी को काफी इनपुट्स और आम लोगों की शिकायतें मिल सकेंगी।