छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा का 62 वॉ जन्मदिन बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया पगारिया कॉम्प्लेस स्थित प्रगति मैदान के ग्रांड न्यूज़ हॉल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से खिलाडी कोच मीडियाकर्मी एवं कारपोरेट जगत से आए लोग पहुचे थे । साथ ही गरियाबंद से आए कान्हा क्लब के खिलाड़ीयो ने गुरुचरण होरा जी के साथ केक काट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाये देते हुए उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर कई नेशनल खिलाड़ीयो सहित नेशनल रेफ़री अभय गणोरकर भी मौजूद रहे।
खिलाड़ियों ने श्री गुरुचरण होरा जी से केक कटवा कर बुके भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया गरियाबंद से आए खिलाड़ियों को अपने गले से लगाया और साथ ही होरा जी ने बच्चों को कहा किसी भी स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को क़भी भी मेरी ज़रूरत पड़े तो निसंकोच मुझसे कहना
Contents
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सचिव गुरुचरण सिंह होरा का 62 वॉ जन्मदिन बढ़े ही धूमधाम से मनाया गया पगारिया कॉम्प्लेस स्थित प्रगति मैदान के ग्रांड न्यूज़ हॉल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से खिलाडी कोच मीडियाकर्मी एवं कारपोरेट जगत से आए लोग पहुचे थे । साथ ही गरियाबंद से आए कान्हा क्लब के खिलाड़ीयो ने गुरुचरण होरा जी के साथ केक काट कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाये देते हुए उनका आशीर्वाद लिया इस अवसर पर कई नेशनल खिलाड़ीयो सहित नेशनल रेफ़री अभय गणोरकर भी मौजूद रहे।खिलाड़ियों ने श्री गुरुचरण होरा जी से केक कटवा कर बुके भेंट किया और उनका आशीर्वाद लिया गरियाबंद से आए खिलाड़ियों को अपने गले से लगाया और साथ ही होरा जी ने बच्चों को कहा किसी भी स्तर पर खेल और खिलाड़ियों को क़भी भी मेरी ज़रूरत पड़े तो निसंकोच मुझसे कहनाअपने सम्बोधन में श्री होरा ने सभी को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए कहा कि मैं अगर किसी के भी थोड़ा भी काम आ सकू तो यह मेरा सौभाग्य होगा आप लोग मेरे परिवार के लोग है। साथ ही उन्होंने सभी ज़िलों के आए आपरेटरो को सम्बोधित करते हुए कहा जब पूरा मुल्क कोरोना की त्रासदी में था तो हम लोगो ने ही उनके लॉक डाउन के समय अपनी सेवा निर्बाध गति से दी । मैं आप सभी लोगो का धन्यवाद देता हूं कि आप लोगो का साथ हमेशा मुझे मिला जन्मदिवस के अवसर पर जिले के कन्हा क्लब के खिलाड़ियों को अपने बीच पा कर बड़े ह्दय से सभी का अभिवादन किया।उल्लेखनीय है कि गुरुचरण सिंह होरा का 3 अप्रैल को 62 वा जन्मदिन था। इस अवसर पर राजधानी समेत प्रदेश भर में जन्मदिन के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए है। सुबह श्री होरा ने अपने माता और अपनी पत्नी के साथ देवेंद्र नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर वाहे गुरू से आर्शीवाद लिया परिजनों ने अरदास कीर्तन कर वाहे गुरु से सरदार गुरुचरण सिंह होरा के उज्जवल भविष्य दीर्घायु और खुशहाली की कामना की वहीँ राजधानी समेत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ्तर में आयोजित जन्मदिन समारोह में महासचिव होरा की जीवनी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई, वहीं इस दौरान सरदार गुरुचरण सिंह होरा की माता के हाथो फीता काटकर ग्रैंड न्यूज़ के नए कार्यालय का शुभारंभ किया गया।जन्मदिन के अवसर पर पत्नी कुलदीप कौर होरा, बड़े भाई सरदार दिलेर सिंह होरा, बेटे तरणजीत सिंह होरा ( छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ),इस अवसर पर कान्हा क्लब के खिलाड़ी एवं कोच जीडी उपासने अभय गणोरकर सचिन गुमास्ता कोच तेजपाल कुकरेज़ा, विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू मनोज खार्सैल रवींद्र दिवाकर नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा ओंकार बोरझा मनोज खार्सैल राकेश नरेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया