भारत के लद्दाख में बुधवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई। पापुआ न्यू गिनी में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई। भूकंप फिनशफेन से 33 किमी उत्तर पश्चिम में शाम 4.10 बजे आया।इसका केंद्र 55.5 किमी की गहराई में था। पापुआ न्यू गिनी ओशिनिया का एक देश है।
भूकंप आए तो क्या करें क्या न करें?
- भूकंप के झटके महसूस हो तो तुरंत फर्श पर बैठ जाएं और सिर को नीचे की तरफ झुकाकर रखें. बेहतर होगा कि आप किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर की आड़ लेकर अपना बचाव करें.
- घर के बुजुर्ग और बच्चों पर खास ध्यान रखें, उन्हें हौसला दें और बचाव के तरीके बताकर उन्हें सबसे पहले सुरक्षित करें.
- भूकंप का झटका बहुत तेज है तो सावधानी से अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदान या सड़क पर चले जाएं.
- अगर घर से निकलने का रास्ता संकरा है और दोनों ओर घर बने हुए हैं तो बाहर निकलने की बजाए घर में ही रहें.