भारतीय नौसेना( indian navy) के एक मरीन कमांडो पेटी ऑफिसर चंडक गोविंद की बुधवार को विशेष बलों की फ्री-फॉल ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई।
भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, चंडक ने पानागढ़, पश्चिम बंगाल से एक सैन्य परिवहन विमान से पैरा जंप किया था तभी यह हादसा हुआ। नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और भारतीय नौसेना ने चंडक गोविंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जवान का पैराशूट नहीं खुला और वह जमीन पर गिर गया
जानकारी के मुताबिक, इंडियन नेवी( indian navy) ने आज पश्चिम बंगाल में आज फ्री फॉल ट्रेनिंग करवा रही थी। इसी दौरान मरीन कमांडो चंदका ने पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट से छलांग लगाई थी। बता दें कि किन्हीं कारणवश जवान का पैराशूट नहीं खुला और वह जमीन पर गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोविंद का पैराशूट नहीं खुला, जिस कारण वह बुधवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के बरजोरा में एक कारखाने पास गिरा। पुलिस उसे बरजोरा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों( doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया।