केरल में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र ATS ने रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। कोझिकोड में रविवार( sunday) को हुई घटना में एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Read more : Kerala News : टुकड़ों में काटा शरीर, दीवारों पर छिड़का खून, ताकि घर में आए पैसा, पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि एक चलती ट्रेन में कथित आगजनी की घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। मामले को आतंकी घटना से जोड़ा जा रहा था, जिससे पुलिस और सरकार ने फिलहाल इनकार किया है। NIA भी मामले की जांच में जुट गई है।
सह यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद
दरअसल, केरल के कोझिकोड में चलती ट्रेन के अंदर यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने का मामला 2 अप्रैल की रात सामने आया था. आरोपी का सह यात्रियों से सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने केमिकल से भरी बोतल फेंककर आग लगा दी थी.