बिलासपुर। Railway News : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में खेमाशुलि रेलवे स्टेशन( railway station? में आज सुबह छह बजे से रेल रोको आंदोलन चल रहा है। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली सात ट्रेनों को रद कर दिया गया है।
Read more : BILASPUR BREAKING : कांग्रेस की मशाल यात्रा से पहले ही धसक कर गिरा मंच, कई कार्यकर्ता घायल, देखें वीडियो
दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा से रवाना होने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, शालीमार से रवाना होने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, रानी कमलापति से रवाना होने वाली 22169 रानी कमलापति- सांतरागाछी एक्सप्रेस, मुंबई से रवाना होने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस व सांतरागाछी से रवाना होने वाली 20828 सांतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस रद रही।
कल ये ट्रेनें रहेंगी रद( cancel)
राजेंद्रनगर से रवाना होने वाली 13288 राजेंद्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस,
इन ट्रेनों का बदला रेलमार्ग( train)
हावड़ा से रवाना होने वाली 12262 हावड़ा – मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग खड़गपुर – मिदनापुर – आद्रा – तालगरिया – बोकारो स्टील सिटी – रांची – नुआगांव – राउरकेला होकर रवाना हुई। इसी तरह अहमदाबाद से रवाना होने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राउरकेला-नुआगांव-रांची-बोकारो स्टील सिटी।
यात्री ( passengers) हुए परेशान
एकाएक ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्री परेशान हुए। वह लगातार वैकल्पिक ट्रेन की जानकारी लेते रहे। लेकिन, उन्हें मायूसी के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा।