Tecno Spark 10C : टेक्नो हैंडसेट निर्माता कंपनी ने स्पार्क 10 सीरीज के नए बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 10C लॉन्च कर दिया है. इसकी खासियतों की बात करें तो इस मोबाइल में तीन कैमरे, 16GB तक रैम और 5000 MAH की दमदार बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. जानिए टेक्नो स्पार्क 10सी के फीचर्स और कीमत.
इन्हें भी पढ़ें : Moto G13 : लूट लो! Moto G13 की Flipkart पर सेल शुरू, 10 हजार से कम में मिलेगी 128GB स्टोरेज, जानिए इसके तगड़े फीचर्स
Tecno Spark 10C specifications
- स्क्रीन डीटेल्स(screen details): 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित हाईओएस 8.6 पर चलता है.
- चिपसेट (chipset): टेक्नो स्पार्क 10सी में कंपनी ने ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है लेकिन फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि आखिर इस स्मार्टफोन में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है.
रैम और स्टोरेज(RAM and Storage): इस डिवाइस में 8 GBतक RAM मिलती है जिसे 8 GBवर्चुअल RAM सपोर्ट की मदद से आप 16 GB तक बढ़ा सकेंगे. 8 GB वर्चुअल RAM का मतलब 4 GB वाले वेरिएंट में आप 12 GB और 8 GB वाले मॉडल में आप 16 जीबी तक RAM का फायदा उठा पाएंगे. इसके अलावा फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. - कैमरा सेटअप(Camera Setup): इस बजट फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है.
- कनेक्टिविटी(connectivity): फोन में जीपीएस, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
- बैटरी क्षमता(battery capacity): 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ टेक्नो स्पार्क 10सी में 5000 MAH की बैटरी मिलेगी.
Tecno Spark 10C Price
इस डिवाइस के तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, मेटा ब्लू, मेटा ब्लैक और मेटा ग्रीन. इस टेक्नो फोन के 4 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत GHS 1,290 (लगभग 9 हजार 800 रुपये) है. वहीं, 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल का दाम GHS 1,555 (लगभग 12 हजार रुपये) है.