रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Narayan Chandel) को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें बीजेपी विधायक दल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से होने वाली मुलाकात में GST क्षतिपूर्ति, कोल रॉयल्टी, मेट्रो रेल और हवाई सेवा समेत प्रदेश हित की 11 मांगों पर चर्चा करने की अपील की है।
इन्हें भी पढ़ें : Online Gaming :केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सट्टेबाजी और बेटिंग वाले ऑनलाइन गेम्स पर चली तलवार, नए नियम जारी
पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी विधायक दल ने छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था। सीएम बघेल ने कहा मेरी शुभकामनाएं हैं की जल्दी उनकी भेंट हो।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कहा कि साढ़े 4 सालों में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की समस्याओं के बारे में सुध नहीं ली। मैं नारायण चंदेल जी से नीचे दी गई मांगों पर चर्चा करने के लिए कहूंगा।GST की क्षतिपूर्ति बंद है, उसे वापस दिलाने की मांग करें। 4000 करोड़ से ज्यादा की कोल रॉयल्टी की राशि बची है, उसे दिलाने की बात करें। धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर केंद्र सरकार हमसे चावल लें।