पॉपुलर US-बेस्ड पिज्जा चेन पापा जॉन्स जल्द ही इंडिया में वापसी करने जा रही है। इंडिया में अपने बिजनेस को फैलाने के लिए पापा जॉन्स ने PJP इन्वेस्टमेंट्स के साथ पार्टनरशिप की है।
Read more : Bread Pizza Recipe : घर पर बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी और हेल्दी ब्रेड पिज्जा, यहां जानें रेसिपी
पापा जॉन्स ने पहले भी भारत में अपना बिजनेस सेट करने की कोशिश की थी, लेकिन 2017 में कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट्स बंद कर दिए थे। अटलांटा-जॉर्जिया बेस्ड पिज्जा चेन का प्लान पहले भारत की साउदर्न सिटीज में अपने स्टोर खोलने का है। फिर इसके बाद कंपनी का देश के दूसरे रीजन में एक्सपेंशन का प्लान भी है।
Papa John’s ने भारत में पुन एंट्री ( entry)
एंट्री के लिए PJP इनवेस्टमेंट के साथ करार किया है. बता दें कि पापा जॉन्स 2006 में भारत में मौजूद थी. कंपनी ने नोएडा में पहला आउटलेट खुला था. उस समय देश के 11 शहरों में उसके 66 स्टोर्स थे, लेकिन 2017 में कंपनी ने अपने सभी आउटलेट्स बंद कर दिए. अब एक बार से यूएस की ये फेमस पिज्जा कंपनी भारत का रुख कर रही है. Papa John’s की चीफ इंटरनेशनल एंड डेवलपमेंट ऑफिसर अमांडा क्लार्क ने बताया कि पिज्जा चेन ने पहली बार 2005 में PJP के साथ पार्टनरशिप की थी, जब कंपनी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में विस्तार कर रही थी।
चीन में 1,750 से ज्यादा नए पापा जॉन्स रेस्टोरेंट्स ओपन करने का प्लान
कंपनी के दूसरे पार्टनर फाउंटेनवेस्ट पार्टनर्स ने 2040 तक चीन में 1,750 से ज्यादा नए पापा जॉन्स रेस्टोरेंट्स ओपन करने का प्लान बनाया है। जॉन श्नाटर ने 38 साल पहले पापा जॉन्स को 1984 में स्थापित किया था। दिसंबर 2022 में लगभग 50 देशों में पापा जॉन्स के 5,700 रेस्टोरेंट्स थे और यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिज्जा डिलीवरी कंपनी भी है।