गरियाबंद: चैत्र मास की पूर्णिमा के अवसर पर भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी जन्मोत्सव गुरुवार को शहरभर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तों में संकटमोचन श्री हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। शहर के हनुमान मंदिरों में भगवान का दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से विशेष अभिषेक कर श्रंगार किया गया और नई पोशाक धारण करवाई गई।
जन्मोत्सव पर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ नजर आई और हनुमान जी के जयकारे गूजें। भक्तजनों ने हनुमान जी का दर्शन कर प्रसाद अर्पित कर संकट हरण की कामना की। मंदिरों में पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सबसे पुराने हनुमान मंदिर में अखंड रामायण का पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा की चौपाइयों से गुंजायमान हुई।
ज़िला मुख्यालय सहित आस पास गाँव में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई। गौरव पथ मार्ग गांधी मैदान के सम्मुख स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से हनुमान जी की आरती की और फिर प्रसादी का भोग लगाकर भंडारा किया। इस मौके पर शहर के लगभग सभी हनुमान मंदिरों को विशेष आकर्षक रोशनी से सजाया भी गया बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया सभी हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का विशेष शृंगार कर महाआरती की गई। नगर के अनेक हनुमान मंदिरों पर भजन, आरती के कार्यक्रम हुए। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शहर के हनुमान मंदिरों पर विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया। दर्शन के लिए लंबी लाइने मंदिरों में देखने को मिलीं।
आयोजन समिति से जुड़े बँसत मिश्रा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गरियाबंद के गौरव पथ मार्ग गांधी मैदान के सम्मुख स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में संकट मोचन समिति एवं श्रद्धालुओं के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान kobभोग लगाकर एवं प्रसादी ग्रहण कर बजरंगबली का गुणगान किया
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान संकट मोचन समिति के अध्यक्ष संजय गुडलवार,उपाध्यक्ष आनंद ठाकुर प्रतीक तिवारी, सचिव बसंत मिश्रा एवं राज डे कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता संरक्षक तेजेश शर्मा अमितेश शुक्ला, पप्पू देवांगन परस देवांगन – सदस्य – वीरेंद्र सेन देवेंद्र तिवारी रक्षित खंडेकर पप्पू देवांगन विष्णु राम यादव महेंद्र सहिस तेजेश शर्मा प्रतीक तिवारी उत्पल यादव दादू सिन्हा संतु नारायण देवांगन रघु रमेश देवदास दीपक तिवारी पुरषोत्तम चंद्राकर बबलू गुप्ता संजू महाराज मनीष यादव मानव निर्मलकर सागर सिन्हा शिवांग त्रिपाठी अविनाश कटारे प्रकाश यादव आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे!