रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ब्याज दर तय करने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक के नतीजे आज आ जाएंगे. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की तरफ से एमपीसी बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी जाएग।
REad more : Bank Alert: ग्राहकों को बड़ा झटका, RBI ने इन पांच बैंकों पर लगाया प्रतिबंध, नहीं निकाल सकेंगे पैसे
जानकारों का कहना है कि आरबीआई (RBI) की तरफ से रेपो रेट बढ़ाए जाने का असर बैंकों की ब्याज दर पर पड़ेगा. बैंकों की तरफ से लोन की ब्याज दर पर और एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर में इजाफा किया जा सकता है. इससे ग्राहकों की होम लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी। आपको बता दें रिटेल महंगाई दर फरवरी में मामूली रूप से कम होकर 6.44 प्रतिशत पर पहुंच गई. इससे पहले यह जनवरी में 6.52 प्रतिशत पर थी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जाएगी
आरबीआई की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की जाएगी. महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्रीय बैंक की तरफ से रेपो रेट में इजाफा किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि रिजर्व बैंक (RBI) को महंगाई को 2-6 प्रतिशत के दायरे में लाने को प्राथमिता देनी चाहिए, भले ही इसमें आर्थिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो।