नारायणपुर : NARAYANPUR NEWS : श्री हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नारायणपुर का माहौल भी भगवान श्री राम और भगवान श्री हनुमान के रंगों से रंग गया। नारायणपुर में सर्व समाज के द्वारा एकजुट होकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभा यात्रा के आकर्षक और सजी झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : Palash Chandel arrested : शिक्षिका से बलात्कार मामले में नेता प्रतिपक्ष का बेटा पलाश चंदेल गिरफ्तार, मिनटों में अंतरिम जमानत के चलते रिहाई
नारायणपुर जिले में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तो का तांता दर्शन के लिए लगा रहा । हनुमान जयंती के अवसर पर सर्व समाज द्वारा बुधवारी बाजार हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा अघोरी और हनुमान के साथ शुरू हुई जो जगदीश मंदिर , राजीव चौंक , भारत माता चौंक , पाठक चौंक , चांदनी चौंक , गायत्री मंदिर से जय स्तंभ होते हुए शहर की विभिन्न गलियों, मुख्य बाजार से होते हुए शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां हनुमान चालीसा का पाटकर विधिवत और धूमधाम से समापन किया गया। शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया था जहा हजारों भक्तजनों ने भंडारे का प्रसादी ग्रहण किया ।शोभायात्रा का सोनपुर रोड एवं मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर पटाखे जलाकर, गुलाल उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
शहर में निकाली गई झांकी रही आकर्षक का केंद्र
सनातन धर्म मंच व नारायणपुर सर्व समाज के तत्वाधान में आयोजित की शोभायात्रा में झांकी आकर्षण का केंद्र रहा, झांकी में श्रद्धालु जाने से अपने आपको रोक नहीं पा रहे थे श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति के वातावरण में नाचते कूदते अपने प्रभु के प्रति आस्था साफ झलक रही थी। इसे हर कोई देखने उत्सुक नजर आ रहे थे हल्की बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में भीड़ जुटी। अघोरी बाबाओं की झांकी और भोलेनाथ का तांडव आकर्षक का केंद्र रहा। अघोरी बने युवक जगह-जगह आग से खेलते नजर आए वही भस्म से होली खेली ,यह हैरान कर देने वाला करतब लोगों को खूब पसंद आया। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रहे।
अघोरी एवं-हनुमान की झांकी रही आकर्षण का केंद्र
आयोजको ने बताया कि इस शोभा यात्रा को और भी अधिक आकर्षक बनाने के लिए अघोरी और हनुमान की संजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया है। इस शोभायात्रा में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा झांकियों के माध्यम से भगवान श्री हनुमान के चरित्र का चित्रण किया गया।
जगह-जगह पर शोभा यात्रा का किया गया भव्य स्वागत
सर्व समाज के द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का नारायणपुर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। शहर के मुख्य बाजार सोनपुर रोड में शोभायात्रा का स्वागत किया गया, वहीं श्रद्धालुओं को विभिन्न तरह की मिठाइयां वितरित की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर भी इस शोभा यात्रा का सर्व समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए नारायणपुर पुलिस रही मुस्तैद
सर्व समाज के द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए नारायणपुर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात रहे । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमराज सिदर ने बताया कि इस शोभायात्रा में लगभग 30 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि शहर में सुरक्षा, शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था बनी रहे। वही शोभायात्रा के लिए भंडारे में शांति के साथ संपन्न कराने में नारायणपुर पुलिस का अहम योगदान रहा ।