प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर बमबाजी हुई है। भाजपा की जिला मंत्री विजयलक्ष्मी चंदेल के बेटे पर झूंसी इलाके में बम से जानलेवा हमला किया गया। उनकी कार पर दो बम मारे गए।
Read more :CG Corona Update : छग में पैर पसारता कोरोना, आज 73 नए केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 388
हमले के बाद विधान सिंह तेजी से कार चलाकर भागे। भागते समय एक स्कूटी सवार महिला से कार की हल्की टक्कर लगी है। विधान सिंह की मां विजयलक्ष्मी जिला मंत्री भी हैं। वह थानापुर ग्राम सभा से प्रधान भी हैं। बताया जा रहा है कि कौशांबी में तैनात कॉन्स्टेबल शिव बचन यादव के बेटे शिवम यादव से विधान सिंह का कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था। कॉन्स्टेबल और उसके
फरवरी महीने में उमेश पाल पर बदमाशों ने बम फेंका था.
इसी तरह फरवरी महीने में उमेश पाल पर बदमाशों ने बम फेंका था. जिसके कई सीसीटीवी वीडियो( cctv video) सामने आए थे. गौरतलब है कि साबरमती जेल में सलाखों के पीछे बंद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलों की फेहरिस्त लंबी होने वाली है. उसके बेहद करीबी अब्दुल कवि से प्रयागराज पुलिस कई राज उगलवाने जा रही है. अब्दुल कवि 18 साल पहले हुई BSP विधायक राजू पाल की हत्या का आरोपी है।
2 बाइक पर सवार होकर 6 युवक वहां आए और कार पर बम फेंके
बता दें कि बीजेपी की महिला नेता के बेटे का नाम विधान सिंह है. उसकी उम्र 20 साल है. विधान सिंह गुरुवार को रात करीब 8 बजे अपनी मौसी के घर गया हुआ था. तभी 2 बाइक पर सवार होकर 6 युवक वहां आए और कार पर बम फेंके. आरोप के मुताबिक, कौशांबी में तैनात सिपाही शिव बचन यादव का बेटा शिवम यादव भी इस घटना में शामिल था. उसका बीजेपी की महिला नेता के बेटे विधान सिंह से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल और उसके बेटे ने बीजेपी नेत्री के घर जाकर माफी भी मांगी थी. इसके बावजूद जान से मारने की नियत से कार पर बम बाजी की गई.