दुकान में चमन का बेटा रोहन पटेल अकेला बैठा था इस बीच आम का पेड़ा लाड़ी पर गिर गया। आम के पेड़ के नीचे वह दब गया। आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से बच्चे को पेड़ की शाखाएं काटकर बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने देखा कि अधिक खून बह रहा है।
गंभीर हालत में बच्चे को इलाज के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रोहन पटेल अपने माता-पिता की एक लौती संतान था। बड़े पिता और चाचा के बीच में वह अकेला बच्चा था।
गुरुवार की आंधी तूफान ने तीन भाइयों के बीच के एकलौते चिराग को बुझा दिया। चौथी क्लास में पढ़ने वाला रोहन काफी होनहार था, पिता की साइकिल की दुकान पर अक्सर बैठने से गांव में सभी लोगों से परिचित था। बच्चे की मौत होने से गांव में मातम छा गया है। वहीं बेटे की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से टूट गया है।