पांडुका।इन दिनों पाण्डुका में निस्तारी के लिए नहर में पानी छोड़ा गया जिससे तालाब भर सके और लोगो की नहाने के लिए सुविधा हो तो कुछ लोगो पानी चोरी करने से बाज नही रहे जो इन दिनों पाण्डुका क्षेत्र में रबीफ़सल बोर सुविधा के लिए लगाये हुए है लेकिन कुछ लोग जरूरत से ज्यादा पानी देकर पैसा कमाने के लालच में ट्यूबवेल से पानी कम आने के बावजूद भी नहरो की पानी चोरी करने में लगे है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है ।
Raipur नews : CG CORONA BREAKING : प्रदेश में फिर से कोरोना मचा रहा कोहराम, 400 के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या, आज मिले इतने मरीज
वही दूसरी ओर पाण्डुका कुटेना के पास मछली पालन करने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति ने मरे हुए लगभग 1क्वीनटल से भी ज्यादा मछली को नहर में छोड़ दिया जो सरकड़ा ,कोपरा,कुरुद जाने वाले मार्ग के पास गेट ज्यादा दबने के कारण रुक गया जो आने जाने वाले राहगीर बदबू से परेशान हो रहे है।ज्ञात हो इन दिनों कृषि कार्य चल रहा और स्कूलों में अब परीक्षा चल रहा है गया ऐसे में किसान से लेकर स्कूली बच्चो की बड़ी भीड़ लग रही है जो बदबू से शनिवार को परेशान दिखे जो ।