ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स( delhi capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में तीसरा मुकाबला गंवा दिया है।
मैच की दूसरी पारी का पावरप्ले राजस्थानी गेंदबाजों के नाम रहा। ट्रेंट बोल्ड ने पहले ही ओवर में ओपनर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय को पवेलियन लौटाया। तब टीम का खाता भी नहीं खुला था। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने राइली रूसो को आउटकर पवेलियन की राह दिखाई। 6 ओवर में दिल्ली ने 38 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे।
वार्नर का विकेट ( wicket)भी गया
युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर को फंसाया और उनको आउट होकर वापस जाना पड़ा. 55 गेंद पर 65 रन की इस पारी के दौरान कप्तान कभी भी मैच में राजस्थान के गेंदबाज पर हमला बोलते नजर नहीं आए।
16वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना
DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना अपने दूसरे घरेलू मैदान गुवाहाटी में दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला( decision) लिया. राजस्थान ने यशस्वी और बटलर की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन का रन बनाये।