रायपुर। RAIPUR NEWS : रमजान के 17 वें रोज़े में आज सुभाष स्टेडियम में प्रदेश की सबसे बड़ी इफ्तार दावत में शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, इस अवसर पर उन्होंने ने सभी रोजेदारों को बधाई दी। इस अवसर पर लग भाग 3 हजार लोगो ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सनिध में आयोजित इफ्तार के अवसर पर भाई चारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के प्रबुद्ध जन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रोजा इफ्तार किया।
इस्लामिक कलेंडर के हिसाब से रमजान का महीना 9वां महीना होता है। इसे अल्लाह की इबादत का महीना भी कहा जाता है। रमजान में मुलसमान समुदाय के सभी लोग महीने भर रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत में दिन गुजारते हैं। रोजे का मतलब सिर्फ भूखा रखना नहीं है, बल्कि इस वक्त अल्लाह की ज्यादा से ज्यादा इबादत की जाती है और साथ ही अपने दिन और दिमाग को पाक साफ रखा जाता है , इफ्तार का यह कार्यक्रम महापौर की अध्यक्षता में पिछले काफी सालों से सुभाष स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा महिला विभाग अध्यक्ष किरणमई नायक महंत रामसुंदर दास राजेंद्र तिवारी, साथ इस अवसर पर आए धर्माचार्य, मुतवल्ली मोहम्मद राजावली हाफिज अब्दुल समद निसार हनफी कारी शमशीर , मोहम्मद अली फारुकी, फादर किशोर सेनापति पास्टर , राजेश गाड़ियां पास्टर , साइमन पार्ट्स फास्टर , अशोक कुमार पास्टर , चंद्रकांत साहू, पास्टर श्रीपदम किशोर महंत ,राम सुंदर दास , अजय तिवारी मनोज शुक्ला, महंत गोपाल शरण, देवाचार्य महंत , देवदास शदाणी दरबार से उदयलाल सदानी, दर्शन निहाल ज्ञानी, गुरुद्वारे से ज्ञानी जगतार सिंह जी जानी , अमर सिंह ज्ञानी , अमृत सिंह ज्ञानी , दिल दलबीर सिंह ज्ञानी, सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।