CG CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है. छत्तीसगढ़ में आज 2181 सैम्पलों की जांच हुई. इसमें 93 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.26 प्रतिशत है.
इन्हें भी पढ़ें : CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बरकरार, 466 हुए एक्टिव मरीज, जानिये आज मिले कितने नए संक्रमित
प्रदेश में आज 10 अप्रैल को 14 जिला रायगढ़, जांजगीर-चांपा एवं कोंडागांव से 01-01, बलौदाबाजार एवं कोरबा मा नयन, बलरामपुर से 03, सरगुजा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 06-06, कांकेर से 07, बिलासपुर से 08, महासमुंद से 10, धमतरी एवं दुर्ग से 11-11, राजनांदगांव से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए.
साथ ही शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 06 जिलों गरियाबंद, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है.
CG CORONA BREAKING: देखिए जिलेवार आंकड़े-