रायपुर। विहिप और बजरंग दल के छतीसगढ़ बंद के तहत राजधानी में सामान्य स्थिति बनाए रखने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात है।शहर के कई संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही अतिरिक्त सुरक्षा बल बीती रात से ही तैनात किया गया है। सब्जी मार्केट समेत अति आवश्यक वस्तुओ की दुकानें बंद करवाने निकले विहिप, भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प की सूचना है। एहतियातन राजधानी के कई स्कूलों ने आज छुट्टी घोषित कर दी है।
REad more :CG Breaking : आज छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर बस स्टैंड पहुंचे VHP कार्यकर्ता, बस में तोड़फोड़
इस मामले में साहू समाज भी समर्थन कर रहा है। क्योंकि बेमेतरा की हिंसक घटना में जिस युवक को मारा गया। सुबह 5 बजे से ही प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शनकारी बाजार बंद करवाने के लिए निकल गए हैं। कहीं किसी नागरिक को परेशानी होगी तो स्थानीय थाना प्रभारी से या जिला कंट्रोल रूम (9479191099) से संपर्क किया जा सकता है।
सूरजपुर में भी छतीसगढ़ बंद का दिखा असर
सूरजपुर में भी छतीसगढ़ बंद का दिखा व्यापक असर।सुबह से ही सभी दुकाने रही बंद।बेमेतरा संप्रदायिक हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद ने बुलाया है छत्तीसगढ़ बंद ।भाजपा सहित कई संगठन चौक चौराहों में घूम घूम कर करा रहे हैं दुकानों को बंद।