रायपुर।CG Weather Update : प्रैल का पहला पूरा हफ्ता अलग-अलग द्रोणिकाओं के असर से ठंडा गुजरा ही था कि रविवार को एक और द्रोणिका के असर से फिर काफी नमी अा गई। अब मध्य भारत से दक्षिण तक एक और द्रोणिका बन गई है, जिसके असर से रविवार ( sunday)को तड़के रायपुर समेत कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और दिनभर बादल रहे।
Read more : CG Breaking : आज छत्तीसगढ़ बंद, रायपुर बस स्टैंड पहुंचे VHP कार्यकर्ता, बस में तोड़फोड़
मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका केरल से विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के वातावरण के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है, जिससे आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है।