रायपुर। RAIPUR NEWS : देश समेत छत्तीगढ़ में भी कोरोना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आज राजधानी रायपुर में कलेक्टर सर्वेश्वर भूर्रे की मौजूदगी रायपुर के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल की जा रही है।
दरअसल कुछ दिन पहले केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने सभी राज्यों के स्वाथ्य मंत्रियो के साथ एक बैठक की थी। जिसके बाद उन्होंने सभी राज्यों को सतर्क रहने और 10,11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज से सभी राज्यों में मॉक ड्रिल करवाया जा रहा है। राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में भी मॉक ड्रिल करवाया गया। जिसमें कलेक्टर सर्वेश्वर भूर्रे भी मौजूद थे। जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार वे कोरोना बीमार से लड़ने के लिए तैयार है।
बता दें कि कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे की मौजूदगी में जिला अस्पताल में मॉकड्रिल की जा रही है। प्रशासन ने इसके लिए लगभग 1 हजार बिस्तरों की व्यवस्था भी की है। आपको बता दे कि देशभर में कोरोना के कुल 32,814 सक्रिय मामले है। कोरोना से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति
3 अप्रैल – 47 नए मरीज 4 अप्रैल – 48 नए मरीज 5 अप्रैल – 59 नए मरीज 6 अप्रैल – 102 नए मरीज 7 अप्रैल – 73 नए मरीज 8 अप्रैल – 81 नए मरीज 9 अप्रैल – 52 नए मरीज