महासमुन्द। CG NEWS : जिले से सोशल मीडिया में 2 वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मध्याह्न भोजन रसोइयां संघ की प्रदेश अध्यक्ष नजर आ रही हैं. उन्होंने पुलिस पर वीडियो के जरिए आरोप लगाया है कि बिना कारण बताए पुलिस थाने उन्हें लेकर गई। जहां उनके साथ मारपीट की है. महिला के साथ पुलिस की बर्बरता सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है।
बता दें कि मध्याह्न भोजन रसोइयां संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे मानदेय वृद्धि मांग को लेकर 10 और 11 अप्रैल को रायपुर में प्रदर्शन करने वाली थीं. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने बिना कारण बताए नीलू ओगरे को 10 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे अपने साथ उठाकर ले गई और दिन भर थाने में मुजरिम की तरह जमीन पर बैठा रखा. पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. उसके बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.
जानकारी के अनुसार उनके परिजनों ने बताया कि छोड़ने के कुछ देर बाद पुलिस वाले फिर से घर पहुंचे और नीलू का बाल खींचते हुए दोबारा बिना कारण बताए अपने साथ ले गए. वहीं, पुलिस सारे आरोपों को निराधार बता रही है. पुलिस का कहना है कि, इन्हें रायपुर में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली थी. उसी संदर्भ में पूछताछ के लिए लाए थे, फिर शाम होते ही उन्हें घर छोड़ दिया है।