नई दिल्ली से कानपुर ( kanpur)जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में खराब खाने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद यात्रियों ने पैंट्री कार के मैनेजर( manager) को शिकायत की।
मामला इटावा रेलवे स्टेशन का है। यहां शनिवार शाम नई दिल्ली से कानपुर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच नंबर सी-9 में नाश्ते में समोसा और सैंडविच दिया गया। यात्री जैसे ही समोसा और सैंडविच खाने लगे, उन्हें खाने से बदबू आई। इसके बाद यात्रियों ने पैंट्री कार के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की।
पैंट्री मैनेजर ( manager)ने नहीं सुनी शिकायत
ट्रेन में सफर कर रहे पीड़ित सुनील कुमार वर्मा ने ट्विट कर बताया, “मैं गाजियाबाद से कानपुर के लिए शताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था, तभी ट्रेन में नाश्ता दिया गया। जब नाश्ते में मिले समोसा और सैंडविच को खाया स्मेल आई। इसकी शिकायत मैंने पैंट्री मैनेजर से की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।