राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे।
बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सरकार का कलह चरम पर है. सचिन पायलट को यह सब बात विधानसभा में बोलना चाहिए था. सचिन पायलट का कहीं पर निगाह और कहीं पर निशाना हैं. सचिन पायलट कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दे रहे हैं. 4 साल से सचिन पायलट चुप क्यों थे. खनन आवंटन तो बीजेपी के सरकार के समय ही खत्म हो गया था. उनको पीड़ा है अपने अपमान की .कांग्रेस विघटन की और आगे जा रही है. किसी तरह मुख्यमंत्री जी अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.।
हम लोग अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे- रामलाल जाट
राजस्थान सरकार के मंत्री रामलाल जाट ने सचिन पायलट के उपवास के बीच कहा कि हम लोग अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. समस्या को एक मंच पर उठाना चाहिए. सीएमअशोक गहलोत के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ .