Share Market : शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को अच्छी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स अंक 311.21 उछलकर 60,152.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 99.20 अंक की तेजी के साथ 17,723.25 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग स्टाॅक्स में अच्छी तेजी दर्ज की गई। सबसे अधिक 4.64 फीसदी की तेजी कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में देखने को मिली। कोटक का शेयर 1840 रुपये पर बंद हुआ।
इन्हें भी पढ़ें : SHARE MARKET : सेंसेक्स का पारा फिर चढ़ा, पहली बार सेंसेक्स 61000 और निफ्टी 18250 के पार, क्रुड में तेजी का रुख बरकरार
वैश्विक बाजार से भी मिला समर्थन
बाजारों में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच धातु, बैंक और वित्तीय शेयरों में अच्छी लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 311.21 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,157.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 421.17 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.25 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,722.30 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, विप्रो और टाटा मोटर्स नुकसान में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।