गुजरात। Umesh Pal murder Case : गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से उत्तरप्रदेश लाया जा सकता है। प्रयागराज में हुए, उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए बी वारंट (B warrant) लेकर प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची है। बता दें कि उमेश पाल अपहरण मामले में पिछले दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमत के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किए हैं. ऐसे में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जाना है. पिछले दिन यूपी पुलिस उमेश पाल अपरण केस में सुनवाई के लिए अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज लेकर आई थी. राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की पिछले दिनों प्रयागराज में दिन दहाड़े गोली बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में उनके दोनों सरकारी गनरों को भी मौत के घाट उतार दिया गया था।कोर्ट ने इस मामले में अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस समय अतीक काफी डरा हुआ था. अतीक को डर था कि सड़क मार्ग के बहाने पुलिस उसका एनकाउंटर न कर दे. अब उमेश पाल मर्डर केस में उसके खिलाफ वारंट-बी जारी किया गया है।
हालांकि कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस उसको फिर से भारी सुरक्षा के बीच साबरमती जेल पहुंचा कर आई थी. उमेश पाल अपहरण मामले ( Umesh Pal Kidnapping Case ) में प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया से नेता बने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई. उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने इस मामले में अतीक अहमद, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ को दोषी करार दिया था. अतीक अहमद के भाई अशरफ सहित अन्य सभी 7 अभियुक्तों को बरी कर दिया गया।