नोएडा के सेक्टर 38a स्थित गार्डन गैलरिया मॉल आए दिन विवादों में बना रहता है. ऐसा ही कुछ मामला सोमवार को देखने को मिला. मॉल के एक बार में धारावाहिक रामायण के संवाद को डब करके चलाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गार्डन गैलरिया मॉल में करीब 40 बार हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. यह मॉल आए दिन मारपीट सहित अन्य मामलों के चलते विवादों में बना रहता है. नोएडा का गार्डन गैलरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में आया है. जहां लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब में धारावाहिक रामायण के युद्ध संवाद को डब करके चलाया गया. इसका वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
देखें वीडियो
#noida के #gardensGalleria मॉल में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला कारनामा हुआ है…
मॉल के बार में शराबियों के बीच बिग स्क्रीन पर रामायण के युद्ध वाले सीन चलाए गए… शराबियों ने उल्टी-सीधी बातें कहीं…#viralvideo पर @noidapolice के सेक्टर-39 थाने में FIR दर्ज हो गई है… pic.twitter.com/yoaqR1DHnV
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) April 10, 2023
सोशल मीडिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई
सोशल मीडिया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो का संज्ञान लेते हुए, थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया. एफआईआर में 3 लोगों को नामजद किया गया है. एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना पुलिस द्वारा धारा 153ए और धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो चलाए जाने के संबंध में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.