देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. बैंक की ओर से कर्ज की ब्याज दर यानी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 85 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती का ऐलान किया गया है.
HDFC Bank की ओर से MCLR में की गई कटौती के बाद नई दरों पर नजर डालें, तो एक रात के लिए गए लोन के लिए एमसीएलआर 8.65 फीसदी से कम होकर 7.80 फीसदी रह गया है. इसके अलावा एक महीने का एमसीएलआर अब 70 बेसिस प्वाइंट कम होकर 8.65 फीसदी की जगह 7.95 फीसदी रह गया है. बैंक ने तीन महीने के लोन पर एमसीएलआर में 40 बेसिस प्वाइंट( point ) की कटौती की है और ये 8.7 फीसदी की जगह 8.3 फीसदी रह गया है।
एमपीसी बैठक में इसकी रफ्तार पर ब्रेक( break ) लगाया गया
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरों (Repo Rate) में एक के बाद एक लगातार छह बार बढ़ोतरी किए जाने के बाद इस बार नए वित्त वर्ष की पहली एमपीसी बैठक में इसकी रफ्तार पर ब्रेक( break) लगाया गया. इसके बाद अपने ग्राहकों को राहत देने में एचडीएफसी बैंक ने पहला कदम उठाया है. इससे बैंक के उन ग्राहकों को लाभ होगा जिनके लोन इन टैन्योर के एमसीएलआर से जुड़े हुए हैं. इनमें पर्सनल और ऑटो लोन शामिल है.