रायपुर : Jal Jeevan Mission : राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्गत अब तक 21 लाख 20 हजार 616 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 942 स्कूलों, 41 हजार 676 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 286 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक 1 लाख 83 हजार 377 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission : छग में 19 लाख से अधिक परिवारों को मिला घरेलू नल कनेक्शन, जांजगीर-चांपा में सर्वाधिक 1.64 लाख परिवारों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है।
Jal Jeevan Mission : जांजगीर-चांपा में सर्वाधिक 1.83 लाख से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन
जल जीवन मिशन के तहत अब तक राजनांदगांव जिले में 1 लाख 53 हजार 811, रायपुर जिले में 1 लाख 26 हजार 655, रायगढ़ जिले में 1 लाख 20 हजार 575, धमतरी जिले में 1 लाख 16 हजार 133, बलौदाबाजार-भाटापारा में 1 लाख 2 हजार 407, कवर्धा 1 लाख 522, महासमुंद जिले में 97 हजार 559, बिलासपुर जिले में 92 हजार 634, बेमेतरा 91 हजार 191 और दुर्ग 90 हजार 600 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह मुंगेली में 83 हजार 141, बालोद में 82 हजार 508, गरियाबंद 70 हजार 775 जशपुर में 61 हजार 034,, कांकेर 60 हजार 364, बस्तर में 58 हजार 253, कोरबा में 57 हजार 482, बलरामपुर में 57 हजार 154, सरगुजा जिले के 55 हजार 884, सूरजपुर में 54 हजार 390, कोरिया में 52 हजार 769, कोण्डागांव में 51 हजार 399, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 24 हजार 672, बीजापुर 21 हजार 569, सुकमा में 20 हजार 686, दंतेवाड़ा में 19 हजार 779 और नारायणपुर जिले में 13 हजार 293 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।