कर्नाटक। Natu-Natu became Modi-Modi Song : विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वोटरों को साधने के लिए नेता घर-घर में जाकर संपर्क साध रहे हैं। वहीं कर्नाटक की सत्तारुढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची नहीं जारी की है, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए ऐसा वीडियो जारी किया है जो वोटरों को बहुत लुभा रहा है। पिछले महीने लॉस एंजिलिस में हुई 95 वीं ऑस्कर सेरेमनी में तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता था. इससे पहले नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था. वहीं, अब कर्नाटक चुनाव में नाटू-नाटू की धुन पर मोदी-मोदी गाना बनाया गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. कन्नड़ भाषा में बने इस सॉन्ग में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने मंगलवार को इस वीडियो को ट्वीट किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट को डिलीट कर लिया था.
Modi Modi Modi 👆🏼this catchy song based on hit RRR Song highlighting achievements of BJP govt under NaMo leadership. 🔱🚩🚩 @seriousfunnyguy @ShefVaidya @desimojito pic.twitter.com/1rPSOnf7dI
— Jagat Darak (Modi Ka Parivaar) (@jag_ind) April 11, 2023
बीजेपी ने नहीं किया शेयर
हालांकि, यह साफ नहीं है कि ये वीडियो बीजेपी के ऑफिशियल कैंपेन का हिस्सा है या नहीं? वहीं, बीजेपी के किसी भी ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज या हैंडल पर इसको शेयर नहीं किया है. इस सॉन्ग में बीजेपी सरकार की सभी योजनाओं से कर्नाटक में विकास की कहानी बताई गई है. अभी तक ये भी साफ नहीं हुआ है कि ये वीडियो किसने बनाया या बनवाया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है. राजनीतिक दल सीधे और वर्चुअल तरीके से मतदाताओं तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को अपने अकाउंट्स से शेयर किया है. जगत डरक नाम के यूजर ने अपने वेरिफाइड हैंडल से शेयर किये इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘मोदी मोदी मोदी, नमो नेतृत्व के तहत बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने वाले हिट आरआरआर सॉन्ग पर आधारित यह आकर्षक सॉन्ग’.
2 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में चाय की दुकान दिखती है. फिर कुछ युवक और युवतियां ‘नाटू-नाटू’ के हुक स्टेप पर मोदी-मोदी कहते हुए डांस करते हैं. इस सॉन्ग में पीएम नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे में ढोल बजाने के शॉट्स का भी इस्तेमाल किया गया है. इसमें बीजेपी सरकार की परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. ये सॉन्ग पिछले तीन वर्षों में शिवमोग्गा हवाई अड्डे, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे, मेट्रो लाइनों और राज्य में बीजेपी सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसी परियोजनाओं पर केंद्रित है.