रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के ऐतिहासिक यूनियन क्लब में इसबार खेलो को बढ़ावा देने सिंधी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन द्वारा बच्चों के लिए मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पोस्टर का विमोचन यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के हाथों किया गया, इस दौरान ललित जयसिंह, सचिन मेघानी, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, चंदन जयसिंह, प्रदीप सिहानी, विक्की लोहाना, दीपक रामनानी,नीलेश तरवानी, रिंकू प्रिथवानी मौजूद रहे। सभी ने यूनियन क्लब में होने जा रहे इस आयोजन के लिए गुरुचरण होरा का आभार जताया और श्री होरा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खेलों के क्षेत्र में अग्रसर अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के प्रयासों से ही यूनियन क्लब में कई बड़े आयोजन संभव हो पाए है, जिसका आम जनता को पूरा लाभ मिला है।
अध्यक्ष होरा ने बताया कि यूनियन क्लब का संचालन 1902 से किया जा रहा है, जिसमे सन 2000 से लगातार समर कैंप आयोजित किये जा रहे है। इस समर कैंप में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, राज्यपाल सहित कई महान हस्तियों का समर्थन मिला। यूनियन क्लब में इसके पहले नवभारत, दैनिक भास्कर, छत्तीसगढ़ सिख संगठन व सिख समाज के साथ मिलकर समर कैंप का आयोजन किया जा चूका है। वहीं पहली बार सिंधी कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन के साथ मिलकर यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्वीमिंग सहित 5 खेलों के प्रशिक्षण दिए जायेंगे और प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रति प्रेरित करना है।
श्री होरा ने आगे कहा कि सिंधी समाज से जुड़े सभी युवा साथियों के प्रयास से इस आयोजन को भव्य बनाने की कोशिश है। उन्होंने मेरे द्वारा इस पोस्टर का विमोचन करवाया है, और मैं इस अवसर पर बताना चाहता हूँ कि ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष व प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एक खिलाड़ी भी है, जो खेलों के प्रति हमेसा ही अपना महत्वपूर्व योगदान देते आ रहे है, पिछले साल उनके द्वारा ही समर कैंप का समापन किया गया था, और हम प्रयास करेंगे है की इस बार उनके हाथो ही समर कैंप का उद्घाटन किया जा सके। साथ ही सिंधी समाज के प्रतिष्ठित संत युधिष्ठिर लाल जी के आशीर्वाद से उद्घाटन कराने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही हमारे जितने भी विधायक और सांसद है हम उन्हें भी आमंत्रित करते है, हम दलों से उठकर एक निशुल्क काम करते है, हम चाहते है कि जनता प्रधिनिधियों से खिलड़ियों को आशीर्वाद मिलता रहे।
श्री होरा ने आगे कहा कि मैं सर्वप्रथम सिंधी समाज का धन्यवाद देना चाहूंगा, जो यूनियन क्लब से जुड़कर इतना भव्य आयोजन करने जा रहे है, निश्चित रूप से ललित जयसिंह का प्रयास था कि जो बच्चे पैसे देने में असमर्थ है, उन्हें मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाये, तो हम घोषणा करते है कि ऐसे बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
23 अप्रैल से शुरू होगा आयोजन
यह समर कैंप बच्चों के लिए 23 अप्रैल से लेकर 4 जून तक संचालित किया जायेगा, जिसमे 6 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के बच्चे बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स खेल का आयोजन किया जायेगा, जिसमे बच्चे अपने दिलचस्पी के अनुसार खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है।