रायपुर। छत्तीसगढ़ ( CG)में नियमितीकरण को लेकर कई अलग-अलग विभागों के अनियमित कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते रसोइया संघ ने भी प्रदर्शन किया था। लेकिन पुलिस उसके पहले ही रसोइया संघ की प्रदेश अध्यक्ष को अपने साथ थाने लेकर आ गई। वहीं कई और पदाधिकारियों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसको लेकर 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने एक दिवसीय काम बंद करने का फैसला किया है
इस पूरे मामले को लेकर महासंघ के अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने बताया कि 9 अप्रैल को रसोइया संघ का प्रदर्शन तूता नवा रायपुर के धरना स्थल में आयोजित था। लेकिन, इस प्रदर्शन के पहले ही पुलिस (Police) ने रसोइया संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे को पूछताछ के नाम पर थाने ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें पुलिस ने देर रात वापस छोड़ा।